Wrong UPI Payment: दोस्तों वर्तमान समय में लोग यूपीआई ( Google Pay, PhonePe, Paytm ) के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना अधिक पसंद करते हैं। लेकिन अगर किसी कारण यूपीआई के माध्यम से गलत जगह पैसे ट्रांसफर हो जाता है, इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे मोबाइल नंबर गलत डाल देना या किसी गलत OR कोड में पैसे भेज देना। ऐसे समय में लोगों को ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है गलत ट्रांजैक्शन की डीटेल्स रखना है। Wrong यूपीआई पेमेंट को 24 घंटे के अंदर अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं NPCI की ऑफिशल वेबसाइट पर कंप्लेंट रजिस्टर्ड कर गलत यूपीआई पेमेंट की रिकवरी की जा सकती है।
गलत यूपीआई पेमेंट कैसे रिकवर करे
UPI Payment के माध्यम से अगर किसी कारण से गलत ट्रांजैक्शन हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में लोगों को घबराना नहीं है। ऐसे में सबसे पहले आपने जिस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गूगल पे पर या पेटीएम से Wrong UPI Transaction जिसे आपने गलती से कर दिए हैं। उस स्थिति में जिस पैमेंट Gateway से आपने गलत पैमेंट किया है,उस प्लेटफार्म की कस्टमर सर्विस में जाकर कस्टमर केयर नंबर से बात करना होगा और उन्हें गलत ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी देना होगा।
Wrong UPI Payment Refund: दूसरा तरीका आप जिस नंबर पर गलत ट्रांजैक्शन किए हों या गलत यूपीआई नंबर पर, ऐसे में उस व्यक्ति से बातचीत कर रिफंड के लिए बात कर सकते हैं। और इसके अलावा बैंक पर जाकर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, लेकिन इन सभी गलत ट्रांजैक्शंस से छुटकारा पाने के लिए NPCI पर शिकायत दर्ज कर 24 घंटे के अंदर गलत जगह यूपीआई से पेमेंट हुई पैसे की रिकवरी कर सकते हैं।
Article Type | Wrong UPI Payment Recovery |
Complaint Mode | Online |
Complaint Number | 18001201740 |
Complaint Site | www.npci.org.in |
Issue Solve | 24 To 48 Hours |
Wrong UPI Transaction Complaint Number:
UPI पेमेंट के माध्यम से किसी कारण से गलत जगह पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं जिसके चलते लोग अधिक चिंतित हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, ऐसी स्थिति में गलत यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए कंप्लेंट कॉल कर करना होगा जिसके लिए कंप्लेंट नंबर है 18001201740 इस मोबाइल नंबर पर कॉल कर गलत यूपीआई पेमेंट की पूरी जानकारी डिटेल्स में प्रदान कर कंप्लेंट कर सकते हैं।
Wrong UPI Payment Complaint:
गलत जगह यूपीआई पेमेंट हो गया है तो ऐसे में अधिक चिंता होने की कोई आवश्यकता नहीं है, ऐसे समय में ग्राहक को NPCI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर गलत ट्रांजैक्शन की पूरी डिटेल्स डालकर ऑनलाइन से अपना कंप्लेंट रजिस्टर्ड कर सकता है जिसके पश्चात 24 घंटे से लेकर 48 घंटे के भीतर ग्राहक का गलत जगह पेमेंट हुआ पैसा वापस मिल जाएगा।
Wrong UPI Payment होने पर किन तथ्यों का ध्यान रखें:
- Wrong UPI ट्रांजैक्शन ID का ध्यान रखें।
- मोबाइल नंबर Wrong UPI payment का।
- समय और तिथि का ध्यान रखें।
- Wrong यूपीआई पेमेंट की Statement जिसे एनपीसीआई में कंप्लेंट करते समय अटैचमेंट करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
- Bank Statements
Wrong UPI Payment के लिए NPCI में Complaint कैसे करें:
अगर किसी कारण से किसी भी ग्राहक का यूपीआई पेमेंट के माध्यम से पेमेंट करते समय Wrong UPI पेमेंट हो जाता है तो इस प्रकार से NPCI में Complaint कर गलत यूपीआई पेमेंट की रिकवरी कर सकता है।
- कस्टमर को सबसे पहले NPCI की वेबसाइट पर जाना होगा – www.npci.org.in
- एनपीसीआई की वेबसाइट में पहुंचकर कंज्यूमर ऑप्शन पर क्लिक कर।
- कंज्यूमर ऑप्शन पर क्लिक करते ही यूपीआई कंप्लेंट ऑप्शन देखने को मिलने वाला है, जिस पर क्लिक कर।
- यूपीआई कंप्लेंट ऑप्शन होने के बाद ट्रांजैक्शन की ऑप्शन पर क्लिक कर गलत जगह ट्रांजैक्शन हुई डीटेल्स के बारे में पूरी जानकारी भरकर सबमिट कर सकते हैं।
- Recovery के लिए 24 से 48 घंटे तक इंतजार करें।
इसे भी पढ़ें:-