Canera Bank E Mudra Loan: केनरा बैंक से ई मुद्र लोन के तहत 10 लाख तक का लोन बहुत कम समय में कैसे लें देखें पूरी जानकारी।

By Vinod Kumar

Published on:

Canera Bank E Mudra Loan: केनरा बैंक देश की सर्वश्रेष्ठ बैंकों में केनरा बैंक की गिनती होती है यह बैंक केवल वित्तीय रक्षा ही नहीं बल्कि लोगों को लोन भी प्रदान करती है। दोस्तों यदि आप लोग उद्यमी हो तो केंद्र बैंक से ई मुद्र लोन के तहत 10 लाख तक का अधिकतम लोन बिना कोई गारंटी के ले सकते हैं। ऐसे ही व्यक्ति जो लोन की तलाश में है और उनके पास कोई व्यवसाय है, तो केनरा बैंक ई – मुद्रा लोन के तहत 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Canera E Mudra Loan: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत देश में रहने वाले सभी उद्यमी नागरिक जो कि अपने व्यवसाय की प्रक्रिया विस्तार के लिए लोन की तलाश कर रहे है। तो ऐसे में वे लोग प्रधानमंत्री की मुद्रा लोन के तहत केनरा बैंक से 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं। और इसे 5 वर्ष बात लोन की भरपाई करना होगा। इसके अलावा केंद्र बैंक से बहुत कम ब्याज दर पर ई मुद्र लोन मिलने वाली है।

Canera Bank E Mudra Loan —

Canera Bank E Mudra Loan 2024

Loan Type Canera Bank E Mudra Loan 2024
Bank Canera Bank
Apply Online
Eligibility Indian Resident
Loan Upto 10Lakh

Canera Bank E Mudra Loan क्या है? और इसके लिए कौन पात्र है।

दोस्तों ई मुद्रा लोन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत ही आती है जिसके तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य की मुद्रा लोन के जरिया छोटे उद्योगों और बड़े उद्योगों को लोन प्रदान करना है ताकि उनके व्यवसाय का विस्तार और वृद्धि हो सके। ई मुद्र लोन के तहत व्यापारी केनरा बैंक से 10 लाख तक का लोन बिना कोई गारंटी के साथ ले सकता है और इसे कुछ वर्षों बाद भुगतान भी करना होगा। इस योजना का लाभ वे सभी नागरिक ले सकते हैं जो भारत देश के नागरिक हैं और उनकी मुख्य उद्देश्य उद्यमी के लिए लोन लेना हो।

Canera Bank E Mudra Loan Intrest Rate:

Canera Bank E Mudra Loan के तहत इंटरेस्ट रेट बैंक के अनुसार परिवर्तन होता रहता है यह डिपेंड करेगा बैंक पर और वह नागरिक पर जो लोन लेने वाला है हम तौर पर 10% की इंटरेस्ट रेट प्रति वर्ष के हिसाब से बैंक लोन देती है।

केनरा बैंक ई- मुद्रा के लिए पात्रता।

केनरा बैंक ई मुद्र लोन लेने के लिए इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होने वाली है।

  • भारत देश का नागरिक होना चाहिए
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए नागरिक का सिविल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए।
  • लोन लेने से संबंधित कोई भी डिफॉल्ट नागरिक में नहीं होना चाहिए।
  • बैंक से संबंधित लेनदेन में नागरिक का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।

Canera Bank E Mudra Loan के लिए दस्तावेज:

केनरा बैंक ई मुद्र लोन लेने के लिए इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होने वाली है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मूलनिवासी
  • उद्योग से संबंधित दस्तावेज
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर ओटीपी
  • दो फोटो और सिग्नेचर

Canera Bank E Mudra Loan Apply Online:

दोस्तों केनरा बैंक E Mudra लोन लेने के लिए नागरिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकता है लेकिन इसमें हम ऑनलाइन तरीके को जानने वाले हैं।

  • नागरिक को केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा- Click Here
  • होम पेज पर लोन की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • MSME Loan पर Click करना होगा जोकि होम पेज लोन ऑप्शन पर ही देखने को मिलेगा।
  • MSME Government Sponsored Schemes यह ऑप्शन वहां पर देखने को मिलने वाला है इस पर क्लिक कर।
  • लोन से संबंधित मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन से भरना होगा
  • अंत में सबमिट कर ऑनलाइन से आवेदन कर सकते हैं।

FAQs-

10 लाख लोन स्कीम क्या है?

पीएम मुद्र लोन के तहत 10 लाख का लोन ले सकते हैं

What is Mudra loan limit?

10 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

Vinod Kumar

Related Post

Leave a Comment