Airtel Data Loan: एयरटेल सिम यूजर्स को मिल रहा है फ्री डाटा। देखे कैसे उठाना है पूरा लाभ।

By Vinod Kumar

Published on:

Airtel Data Loan: दोस्तों यदि आप लोग एयरटेल सिम यूजर हो और अचानक आपकी डाटा समाप्त हो जाती है। तो आप एयरटेल डाटा लोन के तहत 1GB तक का डाटा लोन ले सकते हैं। जिसकी भरपाई आप लोगों को अगले रिचार्ज में इसकी पूरी भरपाई करनी होती है। पहले सभी सिम कार्ड में जैसे जिओ आइडिया और बीएसएनल जैसी सभी सिम कार्डों में डाटा लोन की सुविधा थी लेकिन वर्तमान समय में डाटा लोन बंद हो चुकी है।

एयरटेल डाटा लोन 2024: सिम कार्डों में सिर्फ वर्तमान समय में एयरटेल ही है जो एयरटेल यूजर्स को डाटा समाप्त हो जाने पर इमरजेंसी डाटा लोन जो की 1GB का डाटा लोन एक दिन की वैलिडिटी पर देती है। इमरजेंसी डाटा लोन के लिए एयरटेल नया बहुत अच्छी सुविधा एयरटेल यूजर्स के लिए निकली है। क्योंकि किसी भी यूजर को इमरजेंसी डाटा की आवश्यकता पड़ सकती है।

Airtel Data Loan —

Airtel Data Loan

Article Airtel Data Loan
Eligibility Only Airtel Users
Data 1GB
समय सीमा1 दिन का
Sim Airtel

Airtel Data Loan एयरटेल डाटा लोन कितना जीबी मिलता है।

दोस्तों आप लोगों को बता दें एयरटेल डाटा इमरजेंसी लोन 1GB की मिलती है जो की एक दिन की वैलिडिटी पर होती है। एयरटेल कंपनी ने यह बहुत अच्छी इमरजेंसी डेटा सुविधा दी है। क्योंकि यदि एयरटेल यूजर का डाटा खत्म हो जाता है। तो उसे एयरटेल एप्लीकेशन की सहायता से 1GB की डाटा फ्री दी जाती है। जो की कोई भी सिम कार्ड कंपनी नहीं देती है।

Airtel Data Loan इमरजेंसी डाटा की भरपाई कितने दिनों में करनी होती है।

दोस्तों एयरटेल कंपनी इमरजेंसी डाटा लोन एयरटेल यूजर्स को देती है जिसके तहत यूजर 1GB तक डाटा लोन फ्री में ले सकता है और इसे अगले रिचार्ज पर इसकी भरपाई कर सकता है।

Airtel Data Loan कैसे लें:

दोस्तों एयरटेल डाटा लोन लेने के लिए आप लोगों को एयरटेल एप्लीकेशन की आवश्यकता होने वाली है जैसे जिओ यूजर्स के लिए माइजियो एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार एयरटेल यूजर्स को एयरटेल एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है। उसको ओपन करने के बाद लेफ्ट हैंड साइड पर 1GB डाटा फ्री की ऑफर देखने को मिलती है। उसे पर क्लिक कर 1GB डाटा प्राप्त कर सकता है।

दोस्तों एयरटेल से डाटा लोन लेने के लिए दूसरा तरीका कोड डालकर भी एयरटेल से 1GB का डाटा लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन अधिकतर लोग एयरटेल एप्लीकेशन की सहायता से आसानी से लोन ले लेते हैं, जिसके कारण कोड की सहायता से कोई लोन नहीं लेता है।

FAQs-

How to get 1 GB data loan on Airtel?

USS Code: simply dial airtel loan data number 5673# and press call

How can I get free 1 GB data?

यदि आप एयरटेल सिम धारक होंगे तो आपको 1GB डाटा फ्री मिल सकती है।

एयरटेल डाटा लोन कोड

*5673#

Vinod Kumar

Related Post

Leave a Comment