How To Become A Generalist: दोस्तों इस लेखन के माध्यम से आप लोगों को अगर पत्रकारिता में रुचि होगी तो इस ब्लॉग में जर्नलिस्ट कैसे बने , और पत्रकारिता करने के लिए किन-किन योग्यताओं की आवश्यकता होती है । और न्यूज़ रिपोर्टर की कितनी सैलरी होती है और पत्रकारिता के प्रकार के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी मिलने वाली है। वर्तमान समय में देश को पत्रकारिता की बहुत आवश्यकता है। क्योंकि वर्तमान समय में घटनाएं पूरे देश में हो रही है और उन घटनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य पत्रकारिता के माध्यम से ही संभव हो पता है।
Article Type | Generalist / पत्रकार कैसे बने संपूर्ण जानकारी |
Generalist के कार्य | देश दुनिया में होने वाली किसी भी प्रकार की होने वाली घटना को लोगों तक पहुंचाना। |
न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी | 20 हजार से 1 लाख तक |
पत्रकार बनने के लिए कोर्स समय अवधि | 2 से 3 वर्ष |
How To Become A Generalist?
दोस्तों , एक जनरलिस्ट बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी संस्था से 12वीं पास होने चाहिए । और 12वीं पास होने के पश्चात जर्नलिस्ट से संबंधित क्षेत्र से डिप्लोमा या डिग्री उम्मीदवार के पास होने चाहिए और इन सभी के अलावा उम्मीदवार के पास कम्युनिकेशन का अच्छा ज्ञान होना चाहिए जिससे कि किसी भी घटना की जानकारी को लोगों तक सरल शब्दों में पहुंच सके। न्यूज़ रिपोर्टर के कई प्रकार होते हैं , जिसकी जानकारी आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है।
Generalist / पत्रकार कौन होते हैं ?
Generalist को हिंदी में न्यूज़ रिपोर्टर के नाम से जाने जाते हैं और न्यूज़ रिपोर्टर वे होते हैं, जो किसी भी होने वाली घटना को ऑडियो और वीडियो आदि की सहायता से लोगों तक उसकी जानकारी प्रदान कर देश दुनिया में होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना जर्नलिस्ट का ही कार्य होता है। पत्रकार बनाने के लिए अभ्यर्थी को निडरता, ईमानदारी और कर्म निष्ठा जैसे अच्छे गुण होना बहुत आवश्यक है जब ही वे एक अच्छा जर्नलिस्ट बन सकते हैं।
जर्नलिस्ट बनने के लिए टॉप बेस्ट कोर्स:
जर्नलिस्ट बनने के लिए उम्मीदवार का केवल 12वीं पास उम्मीदवार भी पत्रकारिता कर सकता है लेकिन उसे उतना नॉलेज नहीं होता है इसके कारण वह एक अच्छा पत्रकार नहीं बढ़ सकता लेकिन पत्रकारिता करने के लिए निम्न Course को करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है –
- Bachelor of Art – Journalism
- Bachelor of Science (Animation &Multimedia)
- Bachelor of Journalism and MassCommunication
- BA in Journalism
- Bachelor of Journalism
- BA in Mass MediaBA in Journalism and CommunicationStudies
- B.Sc. in Mass Communication, Journalisnand Aduertising
- B.Sc. in Mass Communication andJournalism
क्या 12वीं पास करने के बाद जर्नलिस्ट बन सकते हैं?
News Reporter Course After 12Th: हां , 12वीं पास करने के बाद पत्रकार बन सकते हैं लेकिन उसके लिए कुछ कोर्स करने होंगे जिनमें शामिल है –
- Diploma in Journalism
- Diploma in Creative Multimedia and Journalism
- Diploma in Creative Media Production (Broadcast Journalism)
- Diploma in Documentary Photography
- Diploma in Photojournalism.
जर्नलिस्ट बनने के लिए जरूरी Skills:
एक अच्छा पत्रकार बनने के लिए आपके पास इन सभी स्किल का होना अधिक आवश्यक है ,जब ही आप एक अच्छे जनरलिस्ट बन सकते हैं।
- पत्रकार बनने के लिए कम से कम दो भाषा का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए जो की अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं का ज्ञान एक जर्नलिस्ट को होना बहुत आवश्यक है। क्योंकि उसकी भाषा ही लोगों को होने वाली घटनाओं के बारे में जानने का मुख्य साधन होगा।
- सोचने और समझने की उच्च शक्ति होनी चाहिए जिसके कारण ही वह किसी भी प्रकार का प्रश्न बनाना और उसका सटीक उत्तर देना। क्योंकि अचानक से घटी घटना के बारे में जानकारी विस्तार रूप से प्रदान करना बहुत जटिल कार्य हो जाता है जो कि केवल एक न्यूज़ रिपोर्टर ही है यह कार्य को कर सकता है।
- न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कम्युनिकेशन स्किल का होना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि कम्युनिकेशन के द्वारा ही आप किस प्रकार से लोगों से बात करना । जैसे नेताओं और एक्टर्स से बात कर उनसे सवाल जवाब करना और होने वाली घटनाओं के बारे में भी वहां की जनता से सवाल उठाना और जनता तक पहुंचाना। इसके लिए कम्युनिकेशन का मजबूत होना ज्यादा महत्वपूर्ण है।
- न्यूज़ रिपोर्टर के कार्य में बहुत सारे कठिनाइयां हो सकती है, जैसे किसी स्थान में रिपोर्टिंग के लिए जाना हो और वहां बाढ़ या भूकंप आया हो ऐसे स्थान में रिपोर्टिंग करना जर्नलिस्ट के लिए बहुत ही बड़ा पूर्ण होता है लेकिन वे लोग रिपोर्टिंग देते हैं।
- जर्नलिस्ट बनने के लिए बुद्धिमान होना आवश्यक है और बुद्धिमान के साथ न्यूज़ रिपोर्टर को जनरल नॉलेज और आसपास में होने वाली घटनाओं और वातावरण का पूरा ज्ञान होना चाहिए जब भी वह एक अच्छा जर्नलिस्ट बन सकता है।
जर्नलिस्ट / न्यूज़ रिपोर्टर के कितने प्रकार होते हैं:
Crime Reporter | क्राइम घटनाओं का रिपोर्ट देने वाला न्यूज़ रिपोर्टर |
Health Reporter | सहत् से संबंधित जानकारी देने वाला रिपोर्टर |
Sport Reporter | खेल जगत की जानकारी देने वाला रिपोर्टर |
Film Reporter | फिल्मी जगत की जानकारी देने वाला रिपोर्टर |
Political Reporter | राजनीति से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाला |
Business Reporter | बिजनेस से संबंधित जानकारी देने वाला रिपोर्टर |
न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी कितनी होती है:
एक न्यूज़ रिपोर्टर की सैलरी जिस संस्था में वह कार्य कर रहा है , जैसे बहुत विश्वसनीय संस्थाएं दैनिक भास्कर रिपोर्टर दैनिक जागरण रिपोर्टर जैसे न्यूज़ पेपर संस्थानों में उसके अनुसार न्यूज़ रिपोर्टर को सैलरी दी जाती है लेकिन आमतौर पर न्यूज़ रिपोर्टर को सैलरी ₹20000 से लेकर ₹30000 प्रतिमाह सैलेरी सामान्य तौर पर प्रदान की जाती है लेकिन समय के अनुसार सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है।
पत्रकार बनने के लिए टॉप संस्थान में Admission लें:
Best Organisation For Generalist : पत्रकार बनने के लिए बहुत से संस्था है जहां पर आप एडमिशन लेकर पत्रकारिता करने के लिए डिग्री डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं लेकिन कुछ लोकप्रिय संस्थान है जहां एडमिशन ले सकते हैं।
- Indian institute of mass communication(IMC) –
- New DelhiSt. xavier institute of communication –
- Mumbai Amity school of communication
- NoidaChrist University –
- Bangalore Jawahallal nehru University :
- BhopalFilm & Television Institute of India :
- PuneTimes school of Journalism : New Delhi
यह भी पढ़ें – गलत UPI Payment को 24 घंटे के अंदर अपने बैंक खाते में वापस प्राप्त करें देखें पूरी प्रक्रिया।
FAQs –
न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या मास कॉम्युनिकेशन में डिग्री डिप्लोमा और भी बहुत कोर्सेज है जिनके माध्यम से आप रिपोर्टर बन सकते हैं।
12th के बाद न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने?
हां ,आप 12वीं के बाद बन सकते हैं लेकिन कुछ अनुभव होना आवश्यक है।
एक रिपोर्टर की सैलरी कितनी होती है?
एक रिपोर्टर की सैलरी Yearly 12 लाख रुपए तक होती है।