IBPS PO Recruitment 2024: IBPS में PO की न्यू भर्ती, 4455 पदों पर होनी है भर्ती, सैलरी 36,000 रुपए से शुरू।

By Vinod Kumar

Published on:

IBPS PO Recruitment 2024

IBPS PO Recruitment 2024: Institute Of Banking Personnel Selection की ओर से न्यू नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसके तहत बैंकिंग क्षेत्र में 4455 पोस्टों पर भर्तियां निकली है जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। बहुत से उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे , और बैंकिंग जॉब के लिए तैयारी कर रहा है थे उन लोगों के लिए यह बहुत अच्छा मौका हो सकता है बैकिंग क्षेत्र में नौकरी पाने का।

Organisation IBPS Recruitment
Post Name IPPB PO
Posts Number4455 Posts
Apply Mode Online
Age Limit 18 To 30 Years
Sallery Above 50,000
IBPS PO Recruitment 2024 —

IBPS New Notification Out: IBPS द्वारा निकली वैकेंसी के तहत बैंक PO सहित बहुत से पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है कुल मिलाकर 4455 पोस्ट पर अलग अलग बैंकों में Probationary ऑफिसर्स की रिक्त पदों की पूर्ति होनी है। जिनमे बहुत से बैंकों शामिल है जहां पर PO की पोस्टों पर अभ्यर्थियों की भर्ती होनी है जिन बैंकों का नाम शामिल है।

  • Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Punjab National Bank
  • Punjab & Sind Bank
  • UCO Bank
  • Union Bank of India

IBPS PO Recruitment 2024 Apply Date:

IBPS Jobs 2024: IBPS द्वारा निकली न्यू नोटिफिकेशन के अनुसार PO के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है किसके लिए पदों की संख्या 4000 से अधिक है और यह वैकेंसी के लिए आवेदन भरने की तारीख 1 अगस्त 2024 से शुरू हो चुके हैं इच्छुक उम्मीदवार यह वैकेंसी के तहत आवेदन भर सकते हैं।

IBPS PO Last Date To Apply 2024:

बैंकिंग क्षेत्र में निकली Probationary ऑफिसर्स के फोटो पर अभ्यर्थियों की भर्ती होगी है और आवेदन भरने की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2024 दी गई है इच्छुक उम्मीदवार जो भी यह वैकेंसी के तहत आवेदन भरना चाहते हैं वह 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

IBPS PO Vacency Eligibility Criteria:

Probationary ऑफिसर्स के पोस्टों पर निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को आवेदन भरने हेतु किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री अभ्यर्थियों के पास होने चाहिए जब ही वे यह वैकेंसी के लिए मान्य होंगे।

IBPS PO Vacency 2024 Age Limit:

बैंक में निकली वैकेंसी के तहत अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु किस वर्ष तक होने चाहिए बाकी बैंकिंग नियमों के अनुसार आयु में उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

IBPS PO Vacency 2024 Exam Date:

IBPS PO की निकली भर्ती के लिए Exam नवंबर महीने की दूसरी सप्ताह में एग्जाम हो सकते हैं जो की दो चरणों में परीक्षा होने वाले हैं। PO की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को प्रिलिम्स की दो चरणों में परीक्षा देना होगा इसके पश्चात ही अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा।

IBPS PO Vacency 2024 Fees:

बैंक में निकली भर्ती जिसके तहत PO के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके लिए आवेदन शुल्क होने वाली है।

  • OBC / General के लिए 850 रुपए
  • SC/ ST के लिए 175 रुपए

IBPS PO Vacency 2024 Sallery:

IBPS PO की निकली वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को सैलरी 36,000 रुपए महीना से लेकर 52,000 रुपए से अधिक की सैलरी मिलने वाली है।

IBPS PO Vacency 2024 Required Dacuments:

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूलनिवासी
  • ग्रेजुएशन की डिग्री
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर

IBPS PO Vacency 2024 Exam Pattern:

IBPS PO Vacency 2024 मैं निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलने वाला है एग्जाम पैटर्न में निम्न सब्जेक्ट शामिल है।

Reasoning And Computer Aptitude 45 Q.
General / Economy And Banking Awareness 40 Q.
English Language 35 Q.
Data Analysic 35 Q.

IBPS PO Vacency 2024 How Apply Online:

IBPS PO Vacency में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • उम्मीदवार को सबसे पहले IBPS की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा – Click Here
  • वेबसाइट में पहुंचने के पश्चात PO Vacency 2024 की नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद नोटिफिकेशन डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।
  • जानकारी पढ़ने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन से भर सकते हैं।
  • अंत में फीस जमा कर एक प्रिंटआउट की पार्टी अपने पास रखें।

यह भी पढ़ें – Wrong UPI Payment: How to Reverse Wrong UPI Transaction? गलत UPI पेमेंट की रिकवरी करें 24 घंटे में

FAQS

Q. What is the salary of SBI PO?

Ans. Approx 50,000

Q. IBPS PO Exam Date 2024

Ans. November Month

Q. IBPS PO Apply Last Date?

Ans. 21 August

Vinod Kumar

Related Post

Leave a Comment