Google Admob: दोस्तों इस लेखन के माध्यम आप लोगों को गूगल का ही एक प्लेटफार्म Google Admob से घर बैठे पैसे कमाई करने का तरीका जानने वाले हैं। और आप कैसे गूगल एडमॉब में अकाउंट बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी गई है। अगर आप लोग भी घर बैठे गूगल से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप लोगों के लिए यह सही पोस्ट हो सकता है।
Google Admob क्या है ?
Google Admob गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से App Developer इस प्लेटफार्म का उपयोग कर महीने के लाखों रुपए बना रहे हैं । अगर आप भी एक डेवलपर होंगे तो आप लोगों को गूगल एडमॉब के बारे में जानकारी होगी। गूगल एडमॉब एक एड सर्विस है जो की स्मार्टफोन में Ads चलाने का कार्य करता है । जैसे वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर गूगल ऐडसेंस का ऐड दिखाया जाता है उसी प्रकार से स्मार्ट फोन पर गूगल एडमॉब की सहायता से Ads दिखाई जाती है।
Google Admob से पैसे कैसे कमाएं:
Google Adsense प्लेटफॉर्म जैसा ही गूगल एडमॉब प्लेटफार्म है जो कि दोनों गूगल की ही प्रोडक्ट्स है , और दोनों से ही लोग वर्तमान समय में घर बैठे महीने के लाखों रुपए में पैसे बना रहे हैं ।अगर आप लोग भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो गूगल एडमॉब की सहायता से एप डेवलपमेंट कर आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। गूगल एडमॉब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को अपना कोई ऐप बनाना होगा।
App Developer से एक गेमिंग से संबंधित या किसी भी प्रकार की App बनाकर । Google Admob में Signup कर Account बनाने के बाद Ads की सहायता से पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान समय में ऐसी बहुत से लोग हैं जो एडमॉब की सहायता से महीने के लाखों रुपए छाप रहे हैं।
AdMob Mobile में कैसे कार्य करता है ?
AdMob एक प्रकार से विज्ञापन का जरिया है जिसकी सहायता से मोबाइल फोन में एप डेवलपर्स ओनर इसकी सहायता से पैसे कमाते हैं। जिसके लिए App Owner को गूगल एडमॉब प्लेटफार्म में साइन अप कर एक अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद मोबाइल ऐप में विज्ञापन देखने चालू हो जाते हैं। विज्ञापन में बैनर विज्ञापन और रिवॉर्ड विज्ञापन वर्तमान समय में बहुत प्रसिद्ध है इन्हें विज्ञापन की सहायता से एप ओनर पैसे कमाते हैं। आप लोग देखे होंगे स्मार्टफोन में किसी भी एप्स को ओपन करेंगे तो बीच-बीच में ऐड देखने को मिलते हैं उन्हें से एप ओनर महीने के लाखों रुपए कमा लेते हैं।
Google AdMob Login कैसे करें ?
- सबसे पहले गूगल एडमॉब की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा – Click Here
- इसके बाद साइन अप ऑप्शन पर क्लिक कर डीटेल्स डालकर ओपन कर लेना होगा।
- ओपन होने के बाद एडमॉब की डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे जिसमें एप्लीकेशन की डिटेल्स भर सकते हैं।
- डीटेल्स भरने की पहचान एड्स कोड डालकर विज्ञापन की सहायता से पैसे कमा सकते हैं।
- एड्स यूनिट में जाकर एड्स सेटअप कर रेवेन्यू शुरू कर सकते हैं।
Google AdMob से Ads Limit कैसे हटाएं ?
गूगल एडमॉब में नई पॉलिसी के अनुसार गूगल ऐडसेंस के जैसा ही एडमॉब में एड्स लिमिट की समस्या का बहुत से एप्लीकेशंस डेवलपर को समना करना पड़ता है। आमतौर पर AdMob में इनवेलिड क्लिक के कारण एड्स लिमिट लग जाता है। जिसको दूर करने के लिए आप लोगों को अपनी एप्लीकेशन में ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाना होगा जब भी ऐड लिमिट अपने आप ही हट जाता है। बहुत से ऐसे एप्लीकेशंस डेवलपर होते हैं जो प्ले स्टोर में अपने ही एप्लीकेशन को दूसरे के स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर एडमॉब की पॉलिसी का हनन करता है।
AdMob Ads Policies in 2024:
गूगल ऐडसेंस जैसा ही गूगल एडमॉब प्लेटफॉर्म है जो की विज्ञापन की सर्विस प्रदान करती है लेकिन दोनों में बहुत अंतर देखने को मिलता है। गूगल एडमॉब में बहुत से Ads से संबंधित पॉलिसी होती है जिनको एप्लीकेशंस ऑनर्स को ध्यान रखना होता है नहीं तो ऐसे में वे लोग रेवेन्यू नहीं बना सकते हैं। अगर आप लोग भी एडमॉब से रिवेन्यू बनाने के लिए एप्लीकेशन बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
- सेक्सुअल कंटेंट से संबंधित एप्लीकेशन में एडमॉब का उपयोग नहीं कर सकते।
- इनवेलिड क्लिक्स से सतर्क रहना होगा।
- पॉलिसी समय समय पर परिवर्तन होते रहते हैं इसका भी एप्लीकेशंस ऑनर्स को ध्यान देना होगा
यह भी पढ़ें – Generalist कैसे बनें? 12वीं पास करने के बाद देखें जनरलिस्ट बनने की प्रक्रिया।
FAQs-
AdMob से पैसे कैसे कमाए?
Google AdMob से विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।
क्या गूगल AdMob वैध है?
गूगल एडमॉब एक वैध विज्ञापन प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग कर लोग महीने के लाखों रुपए रेवेन्यू बना रहे हैं।
Does AdMob pay monthly?
हां एडमॉब महीने में पेमेंट रिलीज कर देता है