MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024: MP Apex बैंक में निकली भर्ती, बैंकिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, Last Date 4.09.2024

By Vinod Kumar

Published on:

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024:

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024: मध्य प्रदेश की बैंकिंग क्षेत्र की और से नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसके तहत राज्य सहकारी बैंक में बैंकिंग अस्सिटेंट के पोस्टों पर भर्ती होनी है , और चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी 46,000 रुपए प्रति माह मिलने वाला है। MP Rajya Sahakari Bank को अपेक्स बैंक के नाम से भी जाना जाता है।

Organisation MP Rajya Sahakari Bank
Post Name Banking Assistance
Post No. 79
Apply Date 6 Aug.
Job Location MP
Age Limit 18 To 35
Sallery Starting 46,000
Last Date 5 Sep.

MP Rajya Sahakari Bank / Apex Bank: अपेक्स बैंक में निकली लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार बैंक में बैंकिंग अस्सिटेंट के पोस्टों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके लिए कल पोस्टों की संख्या 79 होने वाली है। बैंकिंग अस्सिटेंट की वैकेंसी के तहत ग्रेजुएट पास उम्मीदवार यह भर्ती के तहत आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों के लिए जॉब लोकेशन भोपाल मध्य प्रदेश होने वाला है।

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024 —-

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024 Apply Date:

अपेक्स बैंक में निकली वैकेंसी के अनुसार बैंकिंग अस्सिटेंट के पोस्टों पर अभ्यर्थियों की भर्ती होनी है। इसके लिए आवेदन करने की तिथि शुरू हो चुकी है, जिसकी तारीख थी 6 August 2024. वर्तमान समय में बैंकिंग अस्सिटेंट पोस्टों के लिए आवेदन भरने शुरू हो चुके हैं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

MP Rajya Sahakari Bank Banking Assistant Recruitment 2024 Application Fees:

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में निकली बैंकिंग अस्सिटेंट पदों के लिए आरक्षित वर्ग से संबंधित सभी उम्मीदवारों को ₹900 की आवेदन शुल्क । और अनारक्षित वर्क के सभी उम्मीदवारों को ₹1200 की भुगतान राशि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय भुगतान करना होगा।

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024 Last Date:

अपेक्स बैंक में निकली बैंकिंग असिस्टेंट पोस्टों के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 5 सितंबर 2024 रहने वाली है।

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024 Age Limit:

मध्य प्रदेश अपेक्स बैंक में निकली बैंकिंग असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए । और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए इसके अलावा सभी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024 Eligibility:

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में बैंकिंग अस्सिटेंट के पोस्टों पर भर्तियां निकली है। जिसके तहत आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों की योग्यता में किसी भी संस्था से ग्रेजुएट पास होने चाहिए , और उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस या AICTE डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024 Syllabus:

Subjects Questions Time
Reasoning 40 30 Min.
Computer Knowledge 4020 Min.
General Awareness 4020 Min.
English4030 Min.
Numerical Ability 4030 Min.
Total 2002 Hours 10 Min.

यह भी पढ़ें – इंडियन बैंक में निकली लोकल ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती ग्रेजुएट पास उम्मीदवार करें आवेदन।

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024 Sallery:

अपेक्स बैंक भोपाल में निकली वैकेंसी के तहत बैंकिंग अस्सिटेंट के पोस्टों पर भर्ती होनी है। जिसके तहत जनित उम्मीदवारों को सैलरी 46,000 रुपए से शुरू होने वाली है।

MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2024 Exam Date:

मध्य प्रदेश अपेक्स बैंक में निकली वैकेंसी के तहत बैंकिंग अस्सिटेंट के पोस्टों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है ।किसके लिए परीक्षा की तारीख की जानकारी बहुत जल्द मिलने वाली है वर्तमान समय में इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Apex Bank में Banking Assistant की भर्ती कौन- कौन शहरों में होने वाली है।

मध्य प्रदेश में बैंकिंग अस्सिटेंट के पोस्टों पर भर्तियां इन शहरों मे होने वाली है –

  • भोपाल
  • ग्वालियर
  • इंदौर
  • जबलपुर
  • सागर
  • उज्जैन
  • सतना

MP Apex Bank Banking Assistance selection Process:

  • उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देने होगा।
  • परीक्षा में कम से कम 40% अंक लाने होंगे।
  • अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के द्वारा उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा

अपेक्स बैंक में बैंकिंग असिस्टेंट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया:

अपेक्स बैंक में बैंकिंग अस्सिटेंट पोस्ट के लिए आवेदन करने हेतु निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते हैं –

  • उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश अपेक्स बैंक की ऑफिशल साइट पर जाना होगा – Click Here
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद वैकेंसी की ऑप्शन पर बैंकिंग अस्सिटेंट की वैकेंसी देखने को मिलने वाली है नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ने के बाद।
  • सभी दस्तावेज के साथ ऑनलाइन से आवेदन भर सकते हैं।
  • आवेदन भरने की सबमिट कॉपी अपने पास रखें।

इसे भी पढ़ें – IBPS PO के पोस्ट पर निकली भर्ती आवेदन भरने शुरू ,आज ही करें अप्लाई।

FAQs –

What is the salary of MP Zila Sahkari Bank Clerk?

सालाना सैलरी चार लाख रुपए से अधिक।

What is the salary of manager of Sahkari Bank Society in Madhya Pradesh?

मध्य प्रदेश में सहकारी बैंक मैनेजर को सैलरी ₹60,000 से अधिक की मिलती है।

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का दूसरा क्या नाम से जाना जाता है

अपेक्स बैंक के नाम से जाना जाता है

Vinod Kumar

Related Post

Leave a Comment