ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024: Indo Tibetan Border Police Force की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसके तहत कांस्टेबल Pioneer कारपेंटर इलेक्ट्रिशियन प्लंबर और भी बहुत सारे पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। जिसके लिए दसवीं 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। ITBP कांस्टेबल पायनियर के तहत उम्मीदवारों की भर्ती होनी है । इच्छुक उम्मीदवारी है वैकेंसी के तहत आवेदन कर सकते हैं।
ITBP Constable Pioneer Post Details
Post Name | No.Of Posts |
Constable Carpenter Male | 61 |
Carpenter Female | 10 |
Plumber Male | 44 |
Plumber Female | 08 |
Mason Male | 54 |
Mason Female | 10 |
Electrician Male | 14 |
Electrician Female | 01 |
ITBP Constable Pioneer Recruitment: यह वैकेंसी के तहत आवेदन भरने 12 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और परीक्षा की तारीख बहुत जल्द जारी होने वाला है। इसके अलावा यदि यह वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की आयु की बात की जाए तो वह न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम 23 वर्ष तक के उम्मीदवार यह वैकेंसी के लिए मान्य होने वाले हैं। और खास बात यह वैकेंसी में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों महिलाओं और पुरुषों दोनों को कोई आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 Apply Date:
ITBP CConstable Pioneer वैकेंसी के तहत आवेदन करने 12 अगस्त 2024 से शुरू हो चुके हैं। अर्थात यह वैकेंसी के लिए आवेदन भरने शुरू हो चुके हैं, अगर जो भी उम्मीदवार यह वैकेंसी के तहत करना चाहते हैं वे आवेदन कर सकते हैं।
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 Last Date:
यह वैकेंसी के तहत आवेदन भरने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2024 दी गई है और ऑनलाइन पेमेंट फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 10 सितंबर 2024 रहने वाली है।
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 Fees:
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 द्वारा निकली वैकेंसी के तहत आरक्षित वर्ग में आने वाले सभी उम्मीदवार महिलाओं और पुरुषों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है। वहीं दूसरी ओर जनरल केटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 दी गई है। जिसे ऑनलाइन भुगतान करना होगा आवेदन फॉर्म भरते समय।
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 Age Limit:
यह वैकेंसी के तहत अगर उम्मीदवारों की आयु की बात की जाए तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक यह वैकेंसी के लिए योग माने जाएंगे बाकी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी सभी पोस्टों के अनुसार।
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 Eligibility:
ITBP में निकली सभी कांस्टेबल Pioneer की वैकेंसी हेतु योग्यता की मांग की गई है जिसमें शामिल है।
- उम्मीदवार किसी भी संस्था से दसवीं पास होने चाहिए
- 12वीं और ग्रेजुएट पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं
- उम्मीदवारों के पास एक साल की आईटीआई ट्रेड से संबंधित सर्टिफिकेट होने चाहिए।
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 Physical Measurement:
यह वैकेंसी के तहत पुरुष की हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिलाओं की 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। अगर चेस्ट की बात की जाए तो पुरुषों की 80 से 50 सेंटीमीटर होना चाहिए। इसके अलावा पुरुषों को 1.6 किलोमीटर 7:30 मिनट में दौड़ी जाएगा और वही महिलाओं को 800 मी 4.4 मिनट्स में कराया जाएगा।
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 Selection Process:
यह वैकेंसी के तहत सिलेक्शन प्रक्रिया में शामिल है।
- अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन एग्जाम देना होगा।
- परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बोला जाएगा।
- फिजिकल टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के द्वारा उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा।
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 Sallery:
ITBP Constable Pioneer वैकेंसी के तहत सैलरी की बात की जाए तो यह वैकेंसी के तहत सभी पोस्टों के लिए पे लेवल-1 के तहत उम्मीदवारों को सैलरी मिलने वाली है। यानी की चीन तो उम्मीदवारों को सैलरी 18000 रुपए से लेकर 19000 रुपए के बीच शुरुआत में मिलने वाली है।
ITBP Constable Pioneer Recruitment 2024 How To Apply:
यह वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने हेतु निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- उम्मीदवारों को सबसे पहले ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा – Click Here
- वहां पहुंचकर रिटायरमेंट की ऑप्शन पर क्लिक कर।
- ITBP Constable Pioneer की नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ने के पश्चात।
- उम्मीदवार सभी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन से अभिनंदन कर सकते हैं
- आवेदन भरने की सबमिट कॉपी अपने पास रखें।
इसे भी पढ़ें – Raigad DCCB में निकली क्लर्क के पदों पर वैकेंसी आज ही ऑनलाइन से करें आवेदन।
FAQs-
What is the salary of an ITBP soldier?
चार लाख रुपए से अधिक सालाना सैलरी।
What is the salary of ITBP pioneer per month?
21000 रुपए महीना सैलरी
What is the training period of ITBP?
44 Weeks की ट्रेनिंग पीरियड होती है।