Raigad DCCB Clerk Recruitment 2024: District Central Co – Operator बैंक की ओर से न्यू नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसके तहत 200 Clerk की पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। रायगढ़ में निकली निकली वैकेंसी के तहत आवेदन भरने 18 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार क्लर्क की वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Organisation | DCCB |
Post Name | Clerk |
Posts | 200 |
Apply Mode | Online |
Apply Date | 18 Aug |
Last Date | 25 Aug |
Age Limit | 21 To 42 |
Clerk Recruitment 2024: दोस्तों अगर आप भी बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं ,और क्लर्क की वैकेंसी का इंतजार हो और नौकरी की तैयारी कर रहे हैं । तो आप लोगों के लिए अच्छा मौका हो सकता है। क्योंकि रायगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य में सेंट्रल को ऑपरेटर बैंक में क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है। यह नौकरी पाने का यह बहुत अच्छा अवसर हो सकता है। क्लर्क की वैकेंसी के तहत चरित्र उम्मीदवारों को सैलरी ₹20,000 से अधिक प्रति माह मिलने वाली है।
Raigad DCCB Clerk Recruitment 2024 आवेदन करने की तारीख :
छत्तीसगढ़ राज्य में District Central Co-Operator बैंक में क्लर्क के पोस्टों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए आवेदन करने की तारीख 18 अगस्त 2024 दी गई है।
रायगढ़ DCCB Clerk के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख :
छत्तीसगढ़ DCCB बैंक में निकली क्लर्क की वैकेंसी के तहत आवेदन भरने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2024 रात 12:00 बजे होने वाली है।
रायगढ़ DCCB Clerk के लिए Job Location:
DCCB बैंक में निकली क्लर्क वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों का जॉब लोकेशन छत्तीसगढ़ DCCB बैंक होने वाला है। यानी यह वैकेंसी में छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
रायगढ़ DCCB Clerk के लिए परीक्षा की तारीख:
रायगढ़ DCCB बैंक में निकली वैकेंसी के तहत क्लर्क की 200 पोस्टों पर भर्ती होनी है। जिसके लिए एग्जाम की तारीख बहुत जल्द जारी होने वाली है। जिसकी जानकारी आप लोगों को बहुत जल्द नोटिफिकेशन के अनुसार मिलने वाली है।
रायगढ़ DCCB Clerk के लिए Age Limit:
रायगढ़ District Central Co-Operator बैंक में निकली कलर की वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की आयु की मांग की गई है। जिसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम आयु 42 वर्ष तक होनी चाहिए , बाकी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
रायगढ़ DCCB Clerk के लिए Fees Structure:
क्लर्क की वैकेंसी के तहत आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹590 जीएसटी के साथ ऑनलाइन से आवेदन करते समय भुगतान करना होगा।
Raigad DCCB Clerk Eligibility:
Raigad DCCB Clerk भर्ती के तहत योग्यता उम्मीदवार किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट पास होने चाहिए जब ही वे वह यह वैकेंसी के लिए योग: माने जाएंगे।
Raigad DCCB Clerk Sallery:
क्लर्क भर्ती 2024: में अगर क्लर्क की पोस्टों के लिए वेतनमान की बात की जाए तो , पे लेवल -1 के अनुसार क्लर्कों की सैलरी 18000 से लेकर 19000 रुपए के बीच से शुरू होती है।
Raigad DCCB Clerk Selection Process:
- आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों का शॉर्ट लिस्टिंग किया जाएगा।
- शॉर्ट जिला में चयनित उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
- अंत में इंटरव्यू के अनुसार उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा।
Raigad DCCB Clerk Apply Process:
जो भी इच्छुक उम्मीदवार क्लर्क की वैकेंसी के तहत आवेदन भरना चाहते हैं वह इस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं –
- अभ्यर्थी को Raigad DCCB की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Raigad DCCB Official Website – Click Here
- इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन कर
- रिटायरमेंट की ऑप्शन पर क्लिक कर वैकेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
- सभी दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है
- आवेदन भरने की अंतिम सबमिट कॉपी अपने पास रखें।
यह भी पढ़े पढ़ें – Google Play Console क्या है? इसकी क्या उपयोगिता है जानें।
FAQs –
what is DCCB Full form?
DCCB का पूरा नाम जिला सेंट्रल को ऑपरेटर बैंक है।
What is The Sallery Of Clerk In Banks?
Clerk की सैलरी आमतौर पर बैंकों में 20000 रुपए से शुरू होती है जिसको बाद में वृद्धि की जाती है।
Age Limit Of Clerk Jobs
18 से 45 वर्ष तक