NLC Apprentice Recruitment 2024: ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, योग्यता: दसवीं पास , आवेदन भरने शुरू यहां से करें Apply,

By Vinod Kumar

Published on:

NLC Apprentice Recruitment 2024: Neyveli Lignite Corporation लिमिटेड कंपनी की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके तहत 412 पदों पर ट्रेड अप्रेंटिस पोस्टों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। ट्रेड अप्रेंटिस में निकली वैकेंसी के तहत दसवीं- बारहवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह वैकेंसी के लिए आवेदन भरने 18 अगस्त से शुरू हो चुके हैं, उम्मीदवार जो भी यह वैकेंसी के तहत वेतन भरने चाहते हैं वह आवेदन भर सकते हैं।

Organisation NLC Ltd.
Post Name Trade Apprentice
No. Of Posts 412
Apply Mode Online
Apply Date 18 Aug
Last Date 2 Sep

NLC Recruitment 2024: NLC जो भी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जहां पर समय-समय पर वैकेंसी निकलती रहती है। जिससे बेरोजगार की संख्या बहुत हद तक कम करने में सहायक है। ऐसे बहुत से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो लोगों को रोजगार प्रदान कर रोजगारी की संख्या को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वर्तमान समय में ट्रेड अप्रेंटिस की पोस्टों पर प्रेशर की भर्ती होनी है। जिसके तहत जो भी उम्मीदवार 10वीं पास है वह लोग भी है वैकेंसी के तहत आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Post Details Highlights

S. No Posts No. Of Posts
1Medical Lab Technician5
2Medical Lab Technician( Radiology) 3
3Fitter 62
4Turner 25
5Welder 62
6Mechanic Motor Vehicle 62
7Mechanic Diesel 5
8Mechanic Tractor 3
9Electrician 87
10Wireman 62
11Plumber 3
12Carpenter 3
13 Stenographer10
14 Computer Operator 20
Total 412

NLC Apprentice Recruitment 2024 Apply Date:

NLC कंपनी द्वारा निकली वैकेंसी के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। जिसके लिए आवेदन भरने की तारीख 18 अगस्त 2024 दी गई है।

NLC Apprentice Recruitment 2024 Last Date:

NLC ltd. द्वारा निकली भर्ती जिसके तहत अप्रेंटिस के भर्ती होनी है। जिसके लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 2 सितंबर 2024 की गई है। अर्थात यह वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 2 सितंबर शाम तक आवेदन कर सकते हैं।

NLC Apprentice Recruitment 2024 Age Limit:

ट्रेड अप्रेंटिस में निकली भर्ती के तहत उम्मीदवारों की आयु की मांग की गई है। जिसके तहत उम्मीदवार 14 वर्ष से अधिक होना चाहिए और यह वैकेंसी में आवेदन भरने हेतु योग माना जाएगा।

NLC Apprentice Recruitment 2024 Eligibility:

NLC Ltd. द्वारा निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की योग्यता होनी चाहिए –

  • अभ्यर्थी दसवीं पास होने चाहिए
  • 12वीं पास और ग्रेजुएट पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

NLC Apprentice Recruitment 2024 Sallery:

ट्रेड अप्रेंटिस की निकली वैकेंसी के तहत अगर सैलरी की बात की जाए तो उम्मीदवारों को सैलरी 8000 से लेकर ₹12000 के बीच से सैलरी शुरू होने वाली है। समय के अनुसार सैलरी में वृद्धि की जाएगी ट्रेनिंग के दौरान ₹8000 सैलरी प्रदान की जाएगी।

NLC Apprentice Recruitment 2024 Selection process:

NLC में निकली वैकेंसी के तहत अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकली है जिसके लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल होंगे।

  • आवेदक अभ्यर्थियों का शॉर्ट लिस्टिंग किया जाएगा।
  • फिर इंटरव्यू लिया जाएगा।
  • अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन टेस्ट द्वारा उम्मीदवारों का चयनित होगा

NLC Apprentice Recruitment 2024 Apply Process:

NLC में निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवार अपना आवेदन इस प्रकार से कर सकते हैं –

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले NLC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा – Click Here
  • वेबसाइट में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कर
  • रिक्वायरमेंट की ऑप्शन पर क्लिक कर वैकेंसी की डीटेल्स जानकारी लेनी है।
  • नोटिफिकेशन पढ़ने के पश्चात दस्तावेज के साथ अभ्यर्थियों आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – हरियाणा कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती 10वीं 12वीं पास करें आवेदन।

FAQs-

What is the salary of NLC graduate apprentice?

₹12000 से लेकर ₹15000 के बीच

What is the qualification for an NLC job?

10वीं 12वीं पास और आईटीआई की डिग्री

What is the age limit for NLC?

37 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक अधिकतम आयु।

What Is Full Form Of NLC?

Neyveli Lignite Corporation

Vinod Kumar

Related Post

Leave a Comment