NHIDCL Recruitment 2024: नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली भर्ती। सैलरी 2 लाख रुपए से अधिक मैनेजर सहित बहुत से पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। जिसके लिए आवेदन भरने 10 अगस्त से शुरू हो चुके हैं और आवेदन भरने की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2024 दी गई है। यह वैकेंसी के तहत ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हो अभी यह वैकेंसी के लिए मान्य होंगे।
NHIDCL Manager Recruitment 2024: नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड में निकली वैकेंसी के तहत 213 पोस्टों पर मैनेजर सहित भर्तियां निकली है। यह वैकेंसी के तहत अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 66 वर्ष तक होनी चाहिए। और चयनित उम्मीदवारों को सैलरी ₹2,00,000 से अधिक की मिलने वाली है।
NHIDCL Post Details Highlights
Name Of Posts | No. Of Posts |
General Manager | 04 |
Deputy General Manager ( Land Acquisition & Coord.) | 21 |
Manager (Legal) | 12 |
Manager (HR/ Vigilance) | 46 |
Deputy Manager (T/P) | 15 |
Deputy Manager (HR) | 1 |
Députy Manager (Finance) | 3 |
Assistant Manager (HR) | 58 |
Assistant Manager (Finance) | 1 |
Junior Manager (Finance) | 6 |
Junior Manager (HR) | 3 |
Principal Private Secretary | 13 |
Personal Assistant | 15 |
Manager | 7 |
Députy Manager (Finance) | 1 |
Junior Manager | 7 |
NHIDCL Recruitment 2024 Apply Online Date:
NHIDCL में निकली वैकेंसी के तहत आवेदन भरने की तारीख 10 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जो भी यह वैकेंसी के तहत आवेदन भरना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं।
NHIDCL Recruitment 2024 last Date:
NHIDCL द्वारा निकली वैकेंसी जिसके तहत मैनेजर और असिस्टेंट के बहुत सारे पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। जिसके लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 10 सितंबर 2024 दी गई है। अर्थात या वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
NHIDCL Manager Recruitment 2024 Eligibility:
NHIDCL में निकली वैकेंसी के तहत योग्यता की बात की जाए तो अभ्यर्थियों के पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने चाहिए
- उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियर की डिग्री होनी चाहिए
- अभ्यर्थी को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
NHIDCL Manager Recruitment 2024 Application Fees:
NHIDCL द्वारा निकली नोटिफिकेशन के अनुसार सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने हेतु कोई आवेदन शुल्क भुगतान नहीं करना होगा। यह सभी अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क है।
NHIDCL Manager Recruitment 2024 Age Limit:
NHIDCL में निकली वैकेंसी के तहत मैनेजर सहित बहुत से पोस्टों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। जिसके लिए आवेदन करने हेतु आयु 55 साल से लेकर 66 साल तक के उम्मीदवार यह वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं।
NHIDCL Manager Recruitment 2024 Selection Process:
NHIDCL में निकली वैकेंसी के तहत बहुत से पदम पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है। जिसके लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रक्रिया होने वाला है।
- अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन रिटर्न एग्जाम देना होगा।
- रिटन एग्जाम में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
- इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के द्वारा सिलेक्ट किया जाएगा।
NHIDCL Manager Recruitment 2024 Exam Date:
NHIDCL द्वारा निकली वैकेंसी के तहत एग्जाम की तारीख की नोटिफिकेशन में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बहुत जल्द इसकी जानकारी नोटिफिकेशन के अनुसार देखने को मिलने वाली है। जिसकी जानकारी आप लोगों तक हमारी पोस्ट के माध्यम से सबसे पहले पहुंचा दी जाएगी।
NHIDCL Manager Recruitment 2024 Sallery:
मैनेजर और असिस्टेंट की पोस्टों के लिए उम्मीदवारों को सैलरी अलग-अलग मिलने वाली है जिनमें शामिल है।
- जनरल मैनेजर की सैलरी 130000 रुपए से अधिक होने वाली है
- डिप्टी जनरल मैनेजर की सैलरी 78,800 शुरू होने वाली है।
- मैनेजर की सैलरी 67,000 से शुरू होने वाली है।
- असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी 47,000 शुरू होने वाली है।
- जूनियर मैनेजर की सैलरी ₹40000 से शुरू होने वाली है
NHIDCL Manager Recruitment 2024 Apply Process:
यह वैकेंसी के तहत अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने हेतु निम्न चरणों का पालन करना होगा।
- आवेदकों को NHIDCL की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा – Click Here
- होम पेज पर रिटायरमेंट की ऑप्शन पर क्लिक कर वैकेंसी की डिटेल्स पढ़कर।
- सभी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन कर सकते हैं
- सबमिट होने की एक कॉपी अपने पास रखें
इसे भी पढ़ें – इंडियन बैंक में निकली लोकल ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती देखें डीटेल्स।
FAQs-
What is the salary of deputy manager of NHIDCL?
48000 से सैलरी शुरू होती है
Who is the owner of NHIDCL?
गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया कंपनी की ओनर है
What is the income of DGM?
40 लाख रुपए सालाना से अधिक सैलरी।