How To Become A CEO: दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को किसी भी कंपनी / संस्था की CEO कैसे बने और सीईओ बनने के लिए किन-किन योग्यता के साथ सीईओ बनने के लिए उम्मीदवार के पास कौन – कौन से Skills का होना बहुत महत्वपूर्ण है इसकी संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है। देश दुनिया में जितनी भी छोटी बड़ी कंपनियां है सभी कंपनियों मे एक सीईओ की पोस्ट होती है । जो की कंपनी का मुखिया होता है और वही कंपनी की विकास और विस्तार के लिए जिम्मेदार होता है ।
Article Type | CEO Kaise bane |
Eligibility | 12Th , Graduate And MBA Degree with Experience and Skills |
Sallery | 50 L To 2 Cr Per Anm. |
Ceo Skills Required | Communication Skills, Motivate etc. |
How To Become A CEO?
किसी भी कंपनी/ संस्था की सीईओ कैसे बने, सभी कंपनियों में CEO का एक प्रमुख पोस्ट होता है। जिसको प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास और ग्रेजुएट कंप्लीट होनी चाहिए। सीईओ पोस्ट के लिए सबसे महत्वपूर्ण योग्यता MBA डिग्री होती। सभी योग्यता होने के बाद किसी भी कंपनी में CEO की पोस्ट हेतु आवेदन कर सकता है, और सीईओ पोस्ट के लिए उम्मीदवार का कम्युनिकेशंस स्किल अच्छा होना चाहिए और सोचने समझने की शक्ति अधिक होनी चाहिए। अधिकतर कंपनियों में सीईओ की पोस्टों में डायरेक्ट भारतीय नहीं होती है । कंपनी में उन्हें चार से पांच सालों का कार्य करते हुए अनुभव होना चाहिए ,और इसके पश्चात ही उन्हें सीईओ की पोस्ट मिलती है।
CEO क्या होता है?
किसी भी कंपनी/संस्था को चलाने के लिए एक सर्वोच्च पोस्ट होता है , जिसे CEO के पोस्ट के नाम से चला जाता है। CEO कंपनी का मुखिया होता है Tata Group और Jio जैसे प्रमुख कंपनियों में CEO का पोस्ट होता है। CEO का मुख्य कार्य कंपनी की विकास के लिए कदम उठाना और वहां पर कार्य करने वाले सभी लोगों को मोटिवेट कर अपने कंपनी का विस्तार करना और कंपनी को अधिक विकासशील बनाने का कार्य सीईओ का ही होता है।
CEO बनने के जरूरी स्किल्स:
सीईओ पोस्ट में जाने के लिए एक व्यक्ति के पास ये सभी Skills होने चाहिए, जब भी वह CEO की पोस्ट के लिए योग माना जाएगा।
- Motivate: कंपनी में काम कर रहे सभी लोगों को सीईओ का कार्य होता है , कि वह उन्हें मोटिवेट करता रहे ताकि कर्मचारी सही रफ्तार से और सही समय में कार्य को संपन्न कर सके।
- Communication Skills: एक अच्छा सीईओ होने के नाते CEO के पास अच्छा कम्युनिकेशन स्किल का होना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि वह अपनी बात को कर करने वाले लोगों तक पहुंच सके और उन्हें कार्य पूर्ण करने हेतु अपनी बात रख सके।
- Take Risk: किसी भी कंपनी की सीईओ का सबसे बड़ा रिस्की काम Risk लेना होता है रिस्क के कारण ही कंपनी की विकास और विस्तार होती है।
- Managemet: सीईओ का मैनेजमेंट भी महत्वपूर्ण स्किल में जाना जाता है क्योंकि वह एक कंपनी का मैनेजमेंट किस प्रकार से करता है उसे इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।
- Thinking: सीईओ कंपनी के आगे के बारे में सूचना चाहिए की कंपनी आगे कैसे बड़े और उसके लिए योजनाएं और नियम बनाकर कंपनी का विस्तार कर सकते हैं।
CEO बनने के लिए Qualification/ योग्यता:
किसी भी व्यक्ति को कोई कंपनी/ संस्था की सीईओ बनने के लिए निम्न योग्यता की आवश्यकता होने वाली है।
- उम्मीदवार किसी भी संस्था से 12वीं पास हो
- किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए
- उम्मीदवार के पास एमबीए की डिग्री होना चाहिए।
- कॉमर्स जैसे ग्रेजुएशन पास हुआ हो तो और भी बहुत से नए अवसर मिल जाते हैं।
- उम्मीदवार के पास अच्छा कम्युनिकेशन स्किल्स होना चाहिए।
CEO का कार्य:
किसी भी कंपनी / संस्था का सीईओ का प्रमुख कार्य होता है कंपनी की विस्तार और विकास हेतु कदम उठाना। जिससे कि कंपनी में प्रगति हो सके और कंपनी को अच्छा खासा मुनाफा मिल सके यह हर कंपनी के सीईओ का मुख्य उद्देश्य होता है। इसके लिए वह कर्मचारियों को प्रोत्साहन और कम्युनिकेशन स्किल्स के द्वारा मोटिवेशन कर कार्य में तेजी लाता है।
CEO की Sallery कितनी होती है:
किसी भी कंपनी/ संस्था में कर कर रहे को की पोस्ट के लिए उम्मीदवार की सैलरी कंपनी पर डिपेंड करता है। अगर कंपनी छोटी है तो सीईओ की पोस्ट में सैलरी 50 लाख रुपए सालाना सैलरी मिल सकती है।लेकिन वही कंपनी अगर बड़ी है जैसे – रिलायंस ग्रुप और टाटा ग्रुप कैसे कंपनियों की सीईओ को सैलरी करोड़ों रुपए मिलती है।
यह भी पढ़ें – IBPS PO बैंकिंग क्षेत्र में निकली 4000 से अधिक पोस्टों पर भर्ती देखें योग्यता और करें आवेदन।
FAQs –
What is Full Form Of CEO?
Chief Executive Officer
एक सीईओ की सैलरी कितनी होती है?
13Cr सालाना
सीईओ बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
सीईओ बनने के लिए 40 वर्ष या उससे अधिक के होने चाहिए।