CISF Constable Fireman Recruitment 2024: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की और से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जिसके तहत 10वीं 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए फायरमैन की पोस्टों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत दसवीं पास उम्मीदवार यह वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकता है। CISF मैं निकली वैकेंसी के तहत राज्यों के अनुसार फायरमैन की भारतीय होने वाली है।अर्थात भारत की सभी राज्यों में यह वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की भर्ती होनी है।
Organisation | CISF |
Post | Constable Fireman |
No. Of Post | 1130 |
Apply Date | 31 Aug |
Last Date | 30 Sep |
Exam Date | Notify Soon |
CISF Recruitment 2024: CISF द्वारा निकली कॉन्स्टेबल फायरमैन की वैकेंसी के तहत कल पोस्टों की संख्या 1130 दी गई है।जिसके तहत सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पोस्टों की संख्या आरक्षित की गई है। और यह वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का जॉब लोकेशन भारत का किसी भी राज्य में निश्चित हो सकता है। क्योंकि यह वैकेंसी के तहत बहुत से राज्यों में कांस्टेबल फायरमैन की भर्ती होनी है। दोस्तों अगर आप भी दसवीं पास है तो यह वैकेंसी में आवेदन करना ना भूले।
CISF Constable Fireman Details Highlights
UR | 466 Posts |
OBC | 236 Posts |
EWS | 114 Posts |
SC | 153 Posts |
ST | 161 Posts |
Total | 1130 |
CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Apply Date:
सीआईएसफ द्वारा निकली कॉन्स्टेबल फायरमैन की वैकेंसी के तहत आवेदन भरने 31 अगस्त से शुरू होने वाले हैं। जो भी इच्छुक उम्मीदवार यह वैकेंसी के तहत आवेदन भरना चाहते हैं वे 31 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं।
CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Last Date:
कांस्टेबल फायरमैन की वैकेंसी के तहत आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2024 दी गई है। अर्थात यह वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं इसके पश्चात आवेदन भरने बंद हो जाएंगे।
CISF Constable Fireman Application Fees:
CISF द्वारा निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों को आवेदन भरने हेतु आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा जिसमें शामिल है।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है।
- अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 होने वाली है। जिसे ऑनलाइन से आवेदन फॉर्म भरते समय उन्हें भुगतान करना होगा।
CISF Constable Fireman Recruitment Age Limit:
सीआईएसफ कांस्टेबल फायरमैन रिक्वायरमेंट 2024 के तहत आवेदन फॉर्म भरने हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिए। बाकी सीआईएसफ कांस्टेबल फायरमैन रिटायरमेंट की रूल्स के अनुसार आयु में छुट दी जाएगी।
CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Exam Date:
सीआईएफ कांस्टेबल फायरमैन की वैकेंसी के तहत एग्जाम की तारीख की नोटिफिकेशन में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जैसे ही आवेदन फॉर्म भरने समाप्त होने के 2 से 3 महीने के अंदर एग्जाम की तारीख जारी कर दी जाएगी।
CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Eligibility:
CISF कांस्टेबल फायरमैन के तहत उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं 12वीं पास होने चाहिए ,और विषय साइंस होना चाहिए।
CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Physical Measurement:
फायरमैन कांस्टेबल की निकली वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड की बात की जाए तो उम्मीदवारों की हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए और चेस्ट 80 से 85 सेंटीमीटर तक होना चाहिए। बाकी डीटेल्स आपको नोटिफिकेशन में देखने को मिल सकती है।
CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Selection Process:
सीआईएसफ कांस्टेबल फायरमैन वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों का सिलेक्शन कुछ इस प्रकार से होने वाला है।
- उम्मीदवारों से सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा लिया जाएगा।
- परीक्षा में पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
- फिजिकल टेस्ट में पास उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा
CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Sallery:
फायरमैन कांस्टेबल वैकेंसी के तहत अगर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी की बात की जाए तो वह Pay level – 1 सैलरी कांस्टेबल फायरमैन के लिए होने वाली है जो की 19000 रुपए के आसपास सैलरी शुरू होती है और अधिकतम सैलरी ₹80000 के आसपास तक होती है।
CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Apply Online Process:
CISF कांस्टेबल फायरमैन वैकेंसी के तहत आवेदन भरने हेतु उम्मीदवारों को इस प्रकार से आवेदन करना होगा –
- उम्मीदवारों को सबसे पहले सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा – Click Here
- होम पेज पर पहुंचने के पश्चात रिटायरमेंट की ऑप्शन पर क्लिक कर, कांस्टेबल फायरमैन की नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ने के बाद।
- उम्मीदवार को सभी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन से आवेदन फॉर्म भरना होगा
- आवेदन फॉर्म भरने की सबमिट होने की कॉपी अपने पास रखें।
इसे भी पढ़ें – NLC में निकली Apprentice के पदों पर भर्ती सैलरी ₹20000 से अधिक योग्यता केवल दसवीं पास।
FAQs-
Cisf fireman recruitment 2024 online apply date
30 सितंबर आवेदन भरने की अंतिम तारीख।
What is the qualification for CISF vacancy 2024?
उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए।
What is the height of OBC CISF?
157 सेंटीमीटर की हाइट होना अनिवार्य है।